Latest News

समाधान शिविर से नागरिकों  की बंधी है उम्मीद

डेस्क एडमिन

सारंगढ़ और छिंद में समाधान शिविर संपन्न

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 मई 2025/ सारंगढ़ के जवाहिर भवन के पास और ग्राम छिंद में आयोजित समाधान शिविर के स्टालों का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने इस दौरान नन्हे बच्चों को अन्न प्रासन्न और गर्भवती महिलाओं को उपहार भेंट किए। कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को विभागीय आवेदन, कार्य, हितग्राहियों को सामग्री वितरण किए। अतिथियों सहित कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों को निक्षय मित्र किट, किसानों को कीटनाशक किट, भूजल परीक्षण किट आदि का वितरण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार में समाधान शिविर से नागरिकों की उम्मीदें बंधी है। अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सत्ताधारी दल के नेतागण ज्योति पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, दुर्गाप्रसाद ठाकुर, अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, हरिनाथ खुंटे, सतीश शर्मा, प्रहलाद आदित्य सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे। 

    कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने इस अवसर पर नागरिकों को नशा से दूर रहने के लिए नशामुक्ति का शपथ दिलाया। इसके साथ साथ कलेक्टर ने जल संरक्षण की भी शपथ दिलाया।
कलेक्टर ने कहा कि  आजकल भूजल स्तर पहले वर्षों की तुलना में गिरा है। इसलिए जलस्तर बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना होगा। इसके लिए कार्य करना  भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आवेदकों को विभाग आवेदन के संबंध में सूचना दें और इसकी जानकारी पर्याप्त मात्रा में दे कि वह पात्र हैं या अपात्र है। साथ ही आवेदन में लिखे कार्य में बजट की जरूरत है तो उस कार्य के लिए बजट प्रस्ताव मूल विभाग या संबंधित संचालनालय को भेजने की कार्रवाई करें।

विशेष संवाददाता सुनील जोल्हे की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button