जीपीएल के माध्यम से ग्रामीण खिलाड़ियों को मिला मंच, जिला पंचायत सदस्य ने जताया आभार


सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार/धौराभाठा: विकासखंड में आयोजित ग्रामीण प्रीमियर लीग (जीपीएल) ने उभरते ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। धौराभाठा के खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा ने आयोजक दल को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “जैसे आईपीएल देश के खिलाड़ियों को मंच देता है, वैसे ही जीपीएल ने हमारे विकासखंड के ग्रामीण खिलाड़ियों को धौराभाठा के इस मैदान में अवसर दिया है।” हाल ही में हुए चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुने गए नवनिर्वाचित सदस्य ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपने एक साधारण किसान के बेटे को इस पद पर चुना। पद प्राप्त करना बड़ी बात नहीं, बल्कि उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करना महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रार्थना करें कि वे विनम्र और निस्वार्थ भाव से सेवा कर सकें। “मैं जैसा था, वैसा ही रहूं, मुझमें घमंड न आए। आपका विश्वास मेरे लिए सबसे बड़ा है। जनप्रतिनिधि का पद 5 साल का होता है, और इन 5 सालों में मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।”

उन्होंने वचन दिया कि जनता के हित में हर संभव कार्य किया जाएगा और उनके विश्वास को कभी ठेस नहीं पहुंचेगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जीपीएल जैसे आयोजनों को और प्रोत्साहन देने की बात भी कही।