देर रात हुई बाइक दुर्घटना में दो की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल !

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आज सुबह टाँगरघाट बिजना रोड के पास, रावनगुडा के पहले मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत तमनार पुलिस को सूचना दी,घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक बिजना गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के शिकार हुए तीनों युवक रात में मेला देखने के लिए रावनगुडा आये हुए थे, तभी रात में ही यह हादसा हुआ है। लेकिन अंधेरा होने के कारण लोगों को रात में पता नहीं चल पाया था, सुबह जब रास्ते में लोगों की आवा-जाहि शुरू हुई तो घटना का पता चला है।