Latest News

छत्तीसगढ़ मेडिकल घोटाले की जांच तेज: तीन IAS अफसरों पर शिकंजा, IAS भीम सिंह से ACB-EOW की पूछताछ जारी

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) ने IAS भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा और पद्मिनी भोई से पूछताछ के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी। अब इन तीनों अधिकारियों को समन जारी कर तलब किया गया है।

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) में 660 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में तेजी आ गई है। इस मामले में तीन आईएएस अधिकारी जांच के दायरे में आ चुके हैं।
एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) ने IAS भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा और पद्मिनी भोई से पूछताछ के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी। अब इन तीनों अधिकारियों को समन जारी कर तलब किया गया है।

IAS अधिकारियों से पूछताछ शुरू
आज दोपहर से IAS भीम सिंह से पूछताछ जारी है, जो पिछले दो घंटे से चल रही है। इससे पहले बुधवार को IAS चंद्रकांत वर्मा से छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। अधिकारियों से टेंडर प्रक्रिया और दस्तावेजों को लेकर सवाल-जवाब हो रहे हैं।

कैसे हुआ 660 करोड़ का घोटाला?
कांग्रेस शासनकाल में CGMSC ने मोक्षित कॉरपोरेशन के जरिए छत्तीसगढ़ की राजकोष को भारी नुकसान पहुंचाया। ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 2022-24 और 2023-24 के दौरान 660 करोड़ रुपये की खरीद बिना बजट आवंटन के की गई।

ऑडिट रिपोर्ट में क्या मिला?
जरूरत से ज्यादा दवा और उपकरण खरीदे गए।
कई अस्पतालों को ऐसी मशीनें दी गईं, जिनकी जरूरत नहीं थी।
776 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपकरण सप्लाई किए गए, लेकिन 350 से ज्यादा केंद्रों में भंडारण सुविधा ही नहीं थी।
DHS ने बेसलाइन सर्वेक्षण किए बिना ही खरीदारी की।
EOW ने FIR दर्ज की…
जल्द कई अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव…
ईओडब्ल्यू ने अपनी एफआईआर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरोपी बनाया है। स्वास्थ्य संचालक और CGMSC के MD पर भी गंभीर टिप्पणी की गई है। माना जा रहा है कि जल्द कई अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव है।

सरकार को अरबों की चपत…
ईओडब्ल्यू की शुरुआती जांच में सामने आया कि अफसरों की मिलीभगत से अरबों रुपये की हेराफेरी की गई। इस घोटाले में शामिल लोगों पर जल्द कार्रवाई की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में CGMSC घोटाले का मामला तूल पकड़ रहा है। तीन IAS अधिकारियों की जांच के दायरे में आने के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस घोटाले में गिरफ्तारियों की संभावना से प्रशासन में हलचल है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button