Latest News

चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, संयुक्त टीम ने पकड़ा

पुलिस

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिले में चलती ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपियों ने कल टिटलागढ़ पैसेंजर में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से लाखों रूपयों के जेवरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।



मिली जानकारी के मुताबिक झारसुगड़ा निवासी सौरभ सिंह अपने परिवार के साथ बिलासपुर के चकरभांठा में आयोजित अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होनें गया हुआ था जहां से कल वह अपने टिटलागढ़ पैसेंजर में अपने घर लौट रहा था। सौरभ सिंह ने बताया कि वह अपना ट्राली बैग उपर वाले बर्थ पर रखा और परिवार के साथ नीचे सीट में बैठा था। जब वे चांपा स्टेशन के पास पहुंचे थे उसे और उसकी पत्नी को नींद आने की वजह से दोनो सो गए थे। इसके बाद राबर्टसन रेलवे स्टेशन में नींद खुलने पर उसने देखा कि उसने जहां बैग को रखा था वह दूसरी जगह पर था। अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए उसने अपनी पत्नी उठाया और बैग को नीचे उतारकर जब चेक किया तो पाया कि बैग से एक रानी हार, गले का हार, कान का लटकन, कान का झुमका जो एक बाक्स में था सभी गहनों का वजन करीबन 08 तोला के आसपास था जिसका मूल्य करीब 6 लाख के आसपास है। चोरी के बाद पीड़ित रायगढ़ पहुंचकर जीआरपी थाने पहुंचकर चलती ट्रेन में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।

पांच आरोपी पकड़ाये
शुक्रवार की शाम चलती ट्रेन से बैग का ताला तोडकर लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी हो जाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखगिरों का जाल बिछाते हुए रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर ही इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। 

ट्रेन में यात्रियों को बनाते थे निशाना 
टिटलागढ़ पैसेंजर में जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गिरोह बनाकर चलती  ट्रेन में खासकर महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे जो बच्चों के साथ रहती थी। आरोपियों का एक सदस्य यात्री का ध्यान भटकाने के लिये बात करता था दूसरा खड़ा होकर अन्य यात्रियों को कवर करता था। इसी बीच तीसरा धारदार पेचकस से यात्री के चैन को खोलकर सामान निकाल लेता था और पुनः चैन को बंद कर देता था। इसी तरह उन्होंने कल भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी बडे गिरोह के सदस्य
रेलवे पुलिस अधीक्षक स्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को पकड़ा है।  आरोपियों के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जायेगा। पकड़े गए आरोपी बडे गिरोह के सदस्य हैं और आदतन चोर हैं और ये वही चोरी करना कबूल कर रहे हैं जिसमें ये लोग जेल जा चुके हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। 

पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. चतुरी मंडल 36 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार
2. रबिन कुमार उम्र 24 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार
3. कृष्णकुमार राज 20 साल, मीरगंज थाना गोगरी जिला खगडिया बिहार
4. सतीश कुमार उम्र 38 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार
5. दीपक कुमार 35 साल, पडिया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button