कोड़ासियाँ एवं भेड़ीमुड़ा (अ.) से जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी पत्रकार अशोक भगत को मिल रहा भारी जन समर्थन !
अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 कोड़ासियाँ एवं भेड़ीमुड़ा (अ.) से अनुसूचित जन जाति मुक्त सीट से तेज तर्रार एवं दबंग पत्रकार अशोक कुमार भगत ने अपने समर्थकों के साथ नामंकन दाखिल कर लिये हैं । तथा उन्हें ग्राम पंचायत कोड़ासियाँ के फरसाकानी, लभनीपारा, कुश्यारीपारा, टोंगरीपारा तथा ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा (अ.) के ढ़ाबापारा, खालपारा, मांझापारा, साजापारा, सिंधवारपारा, तेन्दुपारा, माझीपारा, तथा रामपुर एवं पतरापारा क्षेत्र में उनके द्वारा ससत जन संपर्क किया जा रहा है । जहाँ पत्रकार अशोक भगत को लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है, वैसे भी अशोक भगत किसी परिचय के मोहताज नही हैं । वे लैलूंगा ब्लॉक ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पत्रकारों कि यदि बात करें तो एक नामी पत्रकारों में जाने जाते हैं । जो कि विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं तथा सामाचार चैनलों में काम करने का उन्हें अच्छा खासा अनुभव हैं । जो कि आम जनता से जुड़ी मूलभूत आवश्यकता जैसे कि बिजली, सड़क, पानी, तथा जनता को जो भी सुविधाएँ जनता जनार्दन को मिलनी चाहिए और जिसके लिए उन्हें एक जन प्रतिनिधि कि जरूरत होती है । उसे पत्रकार अशोक भगत जैसे लोगों कि निहायत आवश्यकता है । जिसे वे तत्काल पूरा करा सकते हैं, वहीं आपको यह भी बता दें कि अशोक कुमार भगत एक पढ़े – लिखे युवा शिक्षित एवं योग्य मृदुभाषी, मिलनसार, जुझारू तथा कर्मठ, संघर्षशील व्यक्तिव के धनी हैं । जिन्हें ब्लॉक, तहसील एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी तक बहुत अच्छे से जानते हैं । जो कि आम जनता का कुछ भी काम हो तो अशोक भगत जैसे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाया जाता है तो वे उसे आसानी से करा सकते हैं । जिससे कि कोड़ासियाँ एवं भेड़ीमुड़ा (अ.) का सर्वांगीण विकास हो सके इसके लिए अशोक भगत जैसे युवा व्यक्तित्व का होना बहुत जरूरी है । जिन्हें क्षेत्र कि आम जनता तथा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए अशोक कुमार भगत को एक बार सेवा का मौका देकर देखना चाहिए । वहीं पत्रकार अशोक कुमार भगत का कहना है कि वे आम जनता के द्वारा मांग किए गये सभी कार्यों के प्रति पूरे ईमानदारी के साथ सत्य निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ कार्य कराने का वादा किया है । वहीं उनका कहना है कि उन्हें जो भी कार्य भार जनता सौंपती है उसे वे हर संभव पूरा कराने का भरोसा दिया है । अन्यथा आम जनता उन्हें कान पकड़ कर उठक बैठक करा सकती है जिसके लिए वे हमेशा तैयार रहने कि बात कही है ।