Latest News
तेलंगाना में मजदूर की मौत के बाद शव वापस लाने परिजन लगा रहे गुहार
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। एकताल पंचायत के झारा शिल्पकार मजदूर नवीन झारा की आकस्मिक तेलंगाना राज्य में मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी को शव वापस गृह ग्राम लाने के लिए गुहार गुहार लगाया है। वहीं लगभग 80 मजदूरों को अब भी ईंट भट्ठे के मालिक ने तेलंगाना राज्य में बंधक बनाकर रखा हुआ है।