Latest News
भाजपा कार्यलय में नाराज कार्यकर्त्ताओं ने मचाई तबाही, तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा …. लगाये गंभीर आरोप
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/screenshot_2025-01-30-16-21-01-47_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x5805665481101677439502-1.jpg)
अमरदीप चौहान/अमरखबर:धमतरी – भाजपा पार्टी के नाराज कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा कार्यालय नगरी में तोड़फोड़ करने की खबर सामने आई है।
जानकारी अनुसार नाराज कार्यकर्ताओ ने कार्यालय में रखे सामान को किया आग के हवाले कर दिया वही बहुत से सामानो को बाहर फेंकने का वीडियो सामने आया है।
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यलय में तोड़फोड़ मचाया है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में भाजपा से अरुण सार्वा को पार्टी ने दिया टिकट देने के बाद कार्यकर्त्ता प्रत्याशी का विरोध कर रहे है।