महान भारत के इतिहास मेँ मोदी जी के बाद रायगढ़ इतिहास चाय वाले महापौर जीवर्धन चौहान भाई के नाम लिखा जायेगा…. श्याम गुप्ता

ओपी भाई के छक्के पे छक्का खेला से विपक्ष चारो खाने चित….. श्याम गुप्ता

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। भारतीय लोकतंत्र के पवित्र चुनाव पर्व पर जहां प्रत्याशीयों की जनसेवा विकास उद्देश्य के दावे के खेला शुरू हो गया है वहीँ पर पक्ष विपक्ष की नगरनिगम ग्राम पंचायत चुनाव रणनीति के मैदान के चैंपियनशिप वर्ल्डकप जैसे हालात देखने को मिल रहा है जहां पर छक्के पे छक्का मारने के श्रेय संगठन के साथ साथ प्रदेश के वित्तमंत्री रायगढ़ विधानसभा के विधायक ओपी चौधरी को जाता है जिन्होंने सबसे रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकास के ऐतिहासिक गाथा लिखने को तैयार है जिसके सुपर छक्का मारते हुए नगर निगम चुनाव महापौर प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के तरफ से उमीदवार सक्रिय नेता साधारण परिवार से चाय की दुकान चलाकर परिवार के पालन पोषण करने वाले जीवर्धन चौहान को बनाया गया है जिसके लिए भाई ओपी चौधरी ने विपक्ष को चारों खाने चित करने के सन्देश दे दिया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी संगठन में आम को खास बनाने के संस्कार के संदेश के बड़ा उदाहरण इससे बढ़िया नहीं हो सकता जिससे जीत एकतरफा होने की बात तय हो चुकी हैं देखना है आगे होने वाले हार के सदमे से कब तक उभर पायेगा विपक्ष ये कथन भाजपा के सक्रिय सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता के है जो लगातार रायगढ़ विधानसभा के विधायक ओपी भाई के द्वारा किये जाने वाला विकास कार्यों की तारीफ कर रहे है l