निलंबित IAS केएल चौहान और आईपीएस सदानंद को राज्य सरकार ने किया बहाल, दिया क्लीन चिट..रायगढ़ में दे चुके हैं अपनी सेवा~ पढ़िए पूरी खबर

दोनों का पोस्टिंग आर्डर भी किया गया जारी
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कांड में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव के पूर्व दोनों की बहाली के साथ पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है।
तत्कालीन भाटापारा-बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान को जहां बिलासपुर में अपर संभागीय आयुक्त के साथ सचिव राजस्व मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
तो वहीं तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार को पीएचक्यू में डीआईजी बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल जून में हुई बलौदाबाजार कलेक्टरेट में आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर और एसपी दोनों को सस्पेंड कर दिया था। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चली। जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद दोनों को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️