त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण संपन्न, देखिए जिला पंचायत सदस्यों तथा जनपद पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की स्थिति
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। आज कलेक्ट्रेट सृजन सभा कक्ष में रायगढ़ जिले के 18 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई। रायगढ़ जिला पंचायत के तहत कुल 25 निर्वाचन क्षेत्र था किंतु सारंगढ़ जिला बनने के बाद इसके तहत आने वाले 7 निर्वाचन क्षेत्र सारंगढ़ बिलाई गढ़ जिले में आ गई है। वही रायगढ़ जिले के 7 जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर की गई है।इसमें अजा और अजजा के लिए 2और 8 सीट आरक्षित की गई है।जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3और 8 अजा के लिए आरक्षित है जिसमें क्रमांक 3 महिला के लिए है । निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18,17,16,15,14,13,10 और 1 अजजा के लिए आरक्षित किया गया है।इसमें 17,16,13और 1 महिलाओं के लिए आरक्षित है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2,4,5,6,7,9,11और 12 अनारक्षित है जिसमें 4,6,7और 9 महिलाओं के लिए है । इसी तरह सात जनपद पंचायत क्षेत्र पुसौर ,रायगढ़ ,खरसिया , तमनार, घरघोड़ा ,लैलूंगा और धर्मजयगढ़ में पांच अजजा तथा पुसौर अजा और रायगढ़ अनारक्षित महिला अध्यक्ष के लिए आरक्षित किया गया है। जिले के सभी जनपद पंचायत सदस्य , सरपंच और पंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक पूरी कर ली गई है ।