अजब रायगढ़ – न्यू ईयर पर दो दिनों में साढ़े तीन करोड़ की शराब गटक गए रायगढ़ के शराबी

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। एक ओर प्रदेश में जब-तब शराबबंदी की मांग उठती रहती है, इधर शराबी मानने को तैयार ही नहीं हैं। नए साल की खुशी में बिकी शराब का आंकड़ा देखकर हर कोई चौंक जाएगा। शुक्रवार-शनिवार दो दिनों में ही जिले के शराबी साढ़े तीन करोड़ की शराब गटक गए। यह पिछले साल की तुलना में करीब 70 लाख ज्यादा है। दिनोंदिन शराब की बढ़ती खपत समाज के लिए चिंता का सबब हो सकता है, लेकिन आबकारी विभाग और सरकार के लिए यह राजस्व वृद्धि के उपाय से ज्यादा कुछ नहीं है। गुजरे साल को विदाई और नए साल के अभिनंदन करने वाले अपने तरह से खुशी का इजहार करते हैं। 2024 के अंतिम दिन और 2025 के पहले दिन शराबियों ने भी अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। शराब बिक्री में रिकॉर्ड कायम कर दिया।
शुक्रवार को जिले में करीब 1.65 करोड़ की शराब बिकी। वहीं शनिवार को शराब बिक्री में और उछाल आया। इस दिन 1.89 करोड़ की शराब बिक गई। इस तरह दो दिनों में ही जिले में 3.55 करोड़ की शराब बिक गई। जिले में देशी और विदेशी मिलाकर 36 दुकानें संचालित हो रही हैं। सामान्यत: इन दुकानों में प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपए की बिक्री होती है, लेकिन नव वर्ष के स्वागत में शराबियों ने राजस्व को दोगुना कर दिया। 2023 में साल के अंत में दो दिनों में लोग करीब 2.75 करोड़ की शराब पी गए थे। 1 जनवरी 2024 को 1.45 करोड़ की बिक्री हुई थी।
दिसंबर में ही साढ़े पांच करोड़ का इजाफा
आबकारी विभाग को जरूर इस तरह के आंकड़े देखकर सुकून मिल रहा होगा। दिसंबर 2023 में विभाग को रायगढ़ जिले की दुकानों से 28.11 करोड़ का राजस्व मिला था। जबकि दिसंबर 2024 में 33.71 करोड़ रुपए की शराब बिक गई है। इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में साढ़े पांच करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया।
चक्रधर नगर दुकान में 20 लाख से ज्यादा की बिक्री
जिले में 36 दुकानों में देशी और विदेशी शराब बेची जा रही है। इससे सरकार को मोटा राजस्व मिल रहा है। शुक्रवार-शनिवार दो दिनों में सबसे ज्यादा शराब चक्रधर नगर दुकान में बेची गई। यहां करीब 21 लाख की बिक्री हुई है। इसी तरह खरसिया अंग्रेजी शराब दुकान में भी भरपूर बिक्री हुई। यहां भी करीब 20 लाख की शराब बिक गई। मलतब साढ़े तीन करोड़ में से करीब 45 लाख रुपए दो दुकानों से मिल गए।