Latest News
ग्राम पंचायत केसरचुवाँ में बाबा जयगुरुदेव महराज का आध्यात्मिक सत्संग हुआ सम्पन्न
रायगढ़ लोकसभा सांसद और विधायक लैलूंगा विधानसभा की भी रही विशेष उपस्थिति

अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार।जयगुरुदेव संगत रायगढ़ जिला के द्वारा ग्राम पंचायत केशरचूआ विकासखण्ड तमनार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ मे बाबा जय गुरु देव महराज जी का आध्यात्मिक सत्संग सम्पन्न हुआ। जिसमे सभी भक्तों को छ ग के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर कमल पटेल जी के मुखारविंद से सतसंग सुनने का शौभाग्य मिला। इस सतसंग मे रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ,विधायक लैलूंगा विधानसभा विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने भी ईस अमृतवाणी का रसपान किया। आसपास एवं दूर दराज से सत्संगी प्रेमी आये थे । साथ मे ओड़िसा प्रांत से भी सत्संगी प्रेमीयों का आगमन हुआ था। इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता, एवं अन्य सैकड़ो सत्संगी प्रेमी सत्संग की इस पावन गंगा मे अपना जीवन धन्य किये।




जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️