लोहरसिंह रायगढ में भरत साहित्य मंडल द्वारा कवि सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वासु देव यादव ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि विगत दिनों ग्राम लोहरसिंह रायगढ में भरत साहित्य मंडल द्वारा कवि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका साहित्यानुराग_4 का विमोचन राजस्थान (कोटा) से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि मदन मोहन शर्मा (सजल) ने मुख्य अतिथि की आसंदी से गरिमामय माहौल में किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिवेदी द्वारा सामूहिक रुप से मंत्रोचार द्वारा विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गईं।

सरस्वती वन्दना के पश्चात् भरत साहित्य मंडल के संस्थापक छंद विशेषज्ञ वरिष्ठ कवि भरत सिंह नायक जी ने मुख्य अतिथि का सजल जी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया और सभी ने संग संग पुष्प वर्षा की। इसके बाद बारी बारी से सभी आमंत्रित कवियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।अपने स्वागत से अभिभूत सजल जी ने अपने वक्तव्य में उपस्थित कवियों का आभार मानते हुए खुद के द्वारा प्रस्तुत ह्रदय स्पर्शी गजल से सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि सजल जी द्वारा भरत साहित्य मंडल द्वारा उपलब्ध करवाई गई श्रीफल , शाल व साहित्यानुराग _4 की एक एक प्रति से समारोह में उपस्थित कवियों श्री भरत सिंह नायक, आनंद कुमार त्रिवेदी, द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि रामभजन पटेल, मंच संचालक नेतराम राठिया, कार्यक्रम अध्यक्ष रामकुमार पटेल, सूर्य कुमार पंडा, लखन कुमार पटेल ,रामेश्वर प्रसाद नायक, जयंत कुमार डनसेना, जितेंद्र जी, धनुर्जय जी, सोहन जी एवम डॉ वासु देव यादव जी का सम्मान किया गया ।
उपलब्ध समस्त कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को कवितामय कर दिया । जिससे दर्शक दीर्घा झूम उठी।
राम भजन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जन्म से सभी शुद्र होते हैं किन्तु अपने कर्मों से वे ब्राह्मण बन सकते हैं और अपनी रचनाओं से समाज को जागृत करना एक ब्राह्मण सदृश्य कार्य है जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।