मिलूपारा संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 – 25 का भव्य समापन
अमरदीप चौहान/अमरखबर:मिलूपारा। तमनार विकासखंड के केलो कोयलांचल आदिवासी बहुल क्षेत्र में ग्राम पंचायत मिलूपारा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक किया गया जिसमें संकुल 8 प्राथमिक विद्यालय और 3 माध्यमिक विद्यालय ने इस संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रथम दिवस मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र की पूजा अर्चना कर के संकुल स्तरीय इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का श्री गणेश किया गया और आए हुए सभी का अतिथियों का फूल माला पहना कर और स्वागत गीत संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मिलूपारा के सरपंच श्रीमती कलावती टीकम सिदार , बंशीधर चौधरी,जनपद सदस्य जागेश सिंह सिदार, मंच पर विराजमान रहे।
100 मीटर की दौड़ ,खो – खो, कबड्डी, सांखली,आदि खेल किया गया।
दूसरे दिन का खेल लंबी कूद,गोला फेक,दौड़ , कबड्डी,खो-खो,के अलावा एकल डांस, सामूहिक डांस किया गया संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें शाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी बहादुर सिदार, ईया राम सिदार और शाला समिति अध्यक्ष भीख लाल नायक, सभी अतिथियों ने बच्चो की द्वारा देश भक्ति गीतों,और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो गीत संगीत प्रस्तुत किया वह सभी अतिथियों के अलावा जितनी दर्शक देख रहे थे उन्होंने ताली बजा कर इस प्रस्तुति की सहारना किया गया।
आज तृतीय दिवस वर्ग वार सभी खेलो का फाइनल खेल खिलाया गया जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर विराजमान आल ओवर चैम्पियन का खिताब प्राथमिक शाला मिलूपारा
और माध्यमिक स्तर पर आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर मिलूपारा अपना दबदबा बनाया रखा।
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर नव नियुक्त रोडो पाली मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए साथ में अरुण राय ,इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण पर मंच पर विराजमान अतिथियों को अपने बीच पा कर बच्चे गदगद हो गए और उनके हाथों से इनाम पा कर
इस संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि मंच पर पहुंचे,टेक राम चौधरी, फड़ीन गुप्ता ,भरत डनसेना,सीता राम चौधरी,उप सरपंच उद्धव भगत, ओत राम सिदार,, भिख लाल नायक, केलो मैया समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे और संकुल की छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावा ग्रामीण जनों की उपस्थिति गरिमा में इस संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️