Latest News
पिकअप ने सामने से मारी मोपेड को ठोकर, सुपर एक्सेल सवार 3 लोगों की मौके पर हुई मौत
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिले में आये दिन सड़क हादसे से आसामयिक मौत हो रही है 15 दिसंबर को चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आड़बहाल में एक सड़क हादसा हुआ जिसमे पिकअप वाहन और टीवीसी एक्सल मोटर साइकल के बीच जोरदार टक्कर होने से तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सडक हादसे में 3 लोगों कि मौत होने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले कि जाँच में जुट गई है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️