रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित ग्राम मुड़ागांव में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिला अंतर्गत तमनार तहसील के ग्राम मूडागांव में 10 दिसंबर 2024 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पेसा कानून, ग्राम सभा वन विधेयक, कानून 170 ख एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कोयला प्रभावित गांवों में हो रहे मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई।
सम्मेलन में विशेष रूप से कोयला प्रभावित क्षेत्र के 40 गांवों के ग्रामीण, महिला-पुरुष, युवा और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन गांवों में मुडागाव, सराईटोला, पाता, गारे, पेलमा, उरवा, जरहीडीह, सक्ता, कोसमपाली, सरसमाल, मीलूपारा, बजरमूडा, डोलेसरा, कुंजेमूरा समेत अन्य कोयला प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण शामिल रहे।
यह सम्मेलन ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य कोयला खनन के कारण आदिवासी समुदाय और अन्य स्थानीय निवासियों के अधिकारों का उल्लंघन रोकने और उनके हितों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में इन गांवों के लोग अपनी समस्याओं और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट हुए।


समाज के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधि इस अवसर पर पेसा कानून और आदिवासी अधिकारों के विषय में अपनी बातें रखे और कोयला खनन के कारण हो रहे पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों पर चर्चा किये। सम्मेलन का उद्देश्य कॉर्पोरेट और सिस्टम के खिलाफ मानवाधिकार के उल्लंघन के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान करना रहा।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️