Latest News
छत्तीसगढ़ शासन ने क्षेत्र संयोजक के लिए आदेश जारी किया

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़: घरघोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे श्री विनय चौधरी तो वहीं तमनार का प्रभार श्री संजय चंद्रा जी को मिला है। नवा रायपुर, अटल नगर: छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा 10 दिसंबर 2024 को एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश के तहत, राज्य शासन के अधीन क्षेत्र संयोजक के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-9 (वेतन बैंड ₹9300-₹34800, ग्रेड पे ₹4300) में नियुक्ति दी गई है।
आदेश के अनुसार, संबंधित कर्मी को उनके नाम के सम्मुख कॉलम (04) में दर्शाए गए स्थान पर अस्थायी रूप से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। यह नियुक्ति अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।


यह कदम राज्य में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️