जंगली सुअर के मांस के साथ 4 गिरफ्तारः रायगढ़ के पूंजीपथरा जंगल में किया था शिकार, वन अमले ने रंगे हाथ दबोचा

वन कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई।
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा में जंगली सुअर का मांस काटते 4 आरोपियों को वन अमले ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से मांस और अन्य सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा का रहने वाला कन्हैया धनवार उसका साथी कचकोबा निवासी श्रवण चौहान, कमरगा निवासी शिवा चौहान व टिबहूडीह का रहने घसिया राम ने मिलकर पूंजीपथरा के जंगल में जंगली सुअर का शिकार किया।
इसके बाद सुबह उसे किसी तरह कन्हैया के घर ले आए और उसे बांटने और उसकी बिक्री के लिए मांस को काटने लगे।
वन मंडल रायगढ़ के तमनार रेंज क्षेत्र में पकड़े गए शिकारी
शिकारियों को मांस काटते धर दबोचा
मुखबिर से मामले की सूचना वन अमले को लग गई। वन कर्मियों की टीम मौके पर दबिश दी और मांस काटते हुए चारों को पकड़ लिया। 50 किलो मांस और काटने के हथियार को जब्त करते हुए रेंज कार्यालय ले आए।
आगे की कार्रवाई जारी
इस संबंध में डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिकारियों को पकड़ा गया है। चार लोगों ने जंगली सुअर का शिकार कर उसे बांटने के लिए घर में काट रहे थे। अपराध कायम कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जब तमनार वन परिक्षेत्र के रेंजर से बात की गई तो उन्होंने विभागीय कार्यवाही पूरी होने के बाद ही कुछ जानकारी साझा कर पाने की बात कही गई!!
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️