बरमकेला जनपद पंचायत मे सीईओ के अभाव से रुके कई काम,सरपंच सचिव रोजगार सहायक सभी परेशान,,आखिर क्यों नहीं ले रहे अधिकारी संज्ञान

अमरदीप चौहान/अमरखबर:बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बरमकेला में सीईओ के चले जाने और सीईओ के न आने से जनपद के साथ साथ पंचायत के सभी काम ठप पड़ गए है। जिसमे मुख्य रूप से 1. रोजगार गारंटी योजना में चल रहे कार्यों का मास्टर रोल ऑनलाइन साइन न होने के कारण विगत 2 सप्ताह डिलीट होने की वजह से पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है एवं मजदूरों को समय पर उनका भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा हैं l 2. आवास हितग्राहियो द्वारा आवास निर्माण कर लेने के उपरांत भी आगामी किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो रही हैं जिससे हितग्राहियो को भारी परेशानी हो रही हैं। 3. अन्य सभी योजनाओं के कार्यों का भुगतान न होने से पंचायत के सभी योजना दम तोड़ रहे है l आखिर बरमकेला जनपद में सीईओ के न आने और प्रभार दिए बगैर सीईओ के पहले चले जाने पर ये सभी कार्य रुक गए है। जिससे पंचायत के सारे काम ठप पड़ गए है? आपको बता दे की कुछ ही दिन बाद पंचायत के चुनाव भी होने वाले है और आचार संहिता लगने के बाद सारे काम को ऐसे ही रोक दिया जायेगा।
पढ़िए क्या कहते हैं जिला पंचायत नोडल अधिकारी
कलेक्टर को बिना बताए जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा बरमकेला सीईओ को रिलीफ कर दिया गया था जिसकी जानकारी हमको और कलेक्टर साहब को भी नहीं था और रिलीव हो गई है। चुकी पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन होता है और सीईओ से चर्चा चल रहा था जो आने वाले है। प्रभार देने से बार-बार डीएससी चेंज करना पड़ता है तो टाइम लग जाता है इसलिए नहीं किए है। आजकल में नहीं आते हैं तो प्रशासनिक प्रभार में एडिशनल सीईओ रहते है लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं रहता है तो काम नहीं हो पाता है। जहां से आने वाले हैं उसे स्टेट को भी फरमान जारी कर दिया गया है जल्द ही आने वाले सीईओ को रिलीफ कर दिया जाएगा और फिर भी नहीं आते हैं तो प्रभार किसी को दिया जाएगा।
हरिशंकर चौहान
जिला पंचायत नोडल अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़