कोयला से भरे ट्रेलर में लगी आग, केबिन जलकर खाक! तमनार थाना क्षेत्र की घटना…

अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार थाना क्षेत्र से तड़के सुबह एक आगजनी के मामला सामने आया है। डीसीपीपी डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला से लदे ट्रेलर के केबिन में आग लग गई । जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आग लगने से केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। घटना सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच की है। आग लगने के समय ड्राइवर गाड़ी का पेपर बनवाने के लिए मुंशी के चेंबर पर गया हुआ था, जिससे वह सुरक्षित बच गया है।
बताया जा रहा है कि, टेलर गारे पेलमा 4/6 से कोयला लेकर रात में आकर खड़ी थी, तभी टेलर के केबिन में आग लग गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन ड्राइवर के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि शार्टसर्किट की वजह से ही आग लगी है। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, टेलर वाहन सौम्या ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है।