श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली के मेन गेट में धरने पर बैठे क्रोँधा से गरीब परिवार

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट में ड्यूटी पर ही प्लांट परिसर के अंदर हुई मौत के मामले में उचित न्याय की मांग के लिए गेट के पास धरने पर बैठा परिवार!!

रायगढ़ जिला के सराईपाली ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थिति श्री रूपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड सराईपाली मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे ग्रामीण जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने अपने छोटे भाई की मौत से बौखलाए ग्राम क्रोँधा निवासी ब्लॉक धरमजयगढ़ का रहने वाला 19 वर्षीय युवक सुरेंद्र चौहान जो की श्रीरूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत था जिसकी अचानक बीते 3 नवंबर की दरमियानी रात मौत की सूचना पर परिजन अचंभित होकर तत्काल श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली गेरवानी पहुँच कर अपने बेटे,भाई की जली राख़ को लेकर अपने घर गए तब प्लांट के अधिकारीयों द्वारा कंपनी के मालिक जब आएंगे तभी इस मामले पर पूरी बात और जो भी आपकी (मुआवजा) मांगे या कोई भी प्रक्रिया है वह मालिक के आने पर ही संभव हो पाएंगी कहकर (आश्वासन देकर) ग्रामीणों को लौटा दिया गया रहा
तत्पश्चात फिर मालिक का इंतजार करते भूखे ग्रामीण सुबह से आए दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद आकर सीधा कंपनी के अंदर गाड़ी घूसाकर मृतक के करीबी परिवार को बुलवाकर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए किस कारण आए हो यहाँ बोलकर अपमान और धमकी दिया गया इस दौरान परिवार वापस (कम्पनी परिसर) गेट से बाहर निकल आए, आज पुनः मालिक से बात करने आए तो उन्होंने इन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया गया तब इनकी मुख्य माँग को लेकर मृतक परिवार और ग्रामीणों द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर को श्री रूपानाधाम स्टील प्लांट सराईपाली-गेरवानी में गेट के सामने धरने पर गरीब और असहाय परिजन धरने पर अड़े हुए हैं।