अजय वर्गीस बने “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ” के प्रदेश प्रवक्ता

अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ (3664) के प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से श्री अजय वर्गीस को प्रदेश प्रवक्ता का यह दायित्व सौंपा गया। श्री वर्गीस वर्तमान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेरम विकासखंड घरघोड़ा जिला – रायगढ़ में प्रधान पाठक के रूप में सेवारत हैं।
प्रधान पाठक अजय वर्गीस ने कहा कि मिली जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगा एवं प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के सहयोग से संगठनात्मक विकास के लिए कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य संपादन करूँगा। श्री अजय वर्गीस ने प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नवाजे जाने और उन पर विश्वास जताने के लिए संगठन के प्रांताध्यक्ष सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें साधुवाद दिया।
श्री वर्गीस ने बताया कि प्राथमिक तथा मिडिल स्कूलों के प्रधान पाठकों के हितों की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए कार्य करना ही संगठन का उद्देश्य है। प्रधान पाठक अजय वर्गीस की इस उपलब्धि पर रायगढ़ जिला क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।