सड़क हादसे में 7 लोगों की हुई मौत! मृतकों का शव सड़क पर रखकर हुआ चक्काजाम
4 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
अमरदीप चौहान/अमरखबर:हमीरपुर। टपरिया रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! हादसे मे सात लोग मृत!!मुख्य मार्ग जाम!!!
तमनार ब्लॉक के हमीरपुर से लगे ओडिसा बॉर्डर से लगभग 5 किलोमीटर दूर टपरिया मे बीते 01/11/2024 की रात्री लगभग 3 बजे चकाबहाल से ग्राम कांदाडोडा, समरपीड़ा के कीर्तन मण्डली को घर पहुंचाते समय वैन चालाक द्वारा रोड़ मे खडे ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दिया गया जिसमें मौके पर ही 4 लोगो की घटनास्थल में ही जान चली गई वहीं 3 लोग सुबह हिमगीर (ओड़िसा) अस्पताल मे दम तोड दिये। आसपास के ढाबा मालिकों द्वारा रात में ही ओडिसा पुलिस शासन के एंबुलेंस को सुचना दिया गया। घटना में घायल एवम मृत लोगों को पुलिस के सहयोग से हिमगीर अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे क्षेत्र मे इस घटना से मातम फैला हुआ है वहीं ओडिसा से छत्तीसगढ़ वाली वैकल्पिक सड़क जाम है। टपरिया मे सड़क पर घटना में मृत लोगों के की शव को रखकर चक्का जाम कर दिया गया है। बहरहाल इस मामले में ओड़िसा पुलिस आगे की छान बीन, जाँच कार्यवाही कर रही है।