स्कूली छात्रा ने जहर सेवन किया

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। नवमीं कक्षा की छात्रा ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लेने पर गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार निवासी परमेश्वर राठिया की 15 वर्षीय पुत्री कुसुम राठिया नवमीं कक्षा की छात्रा थी। गत 15 तारीख को कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने पर उसकी हालत बिगडऩे लगी थी। परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब आनन-फानन में उसे तमनार अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रायगढ़ रेफर कर दिया था। वहीं रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था।
इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। कुसुम ने किन कारणों से जहर सेवन किया था इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा। फिलहाल पुलिस नेअस्पताल से मिली तहरीर पर जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।