Latest News
सीएम हाउस बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू,जशपुर कलेक्टर ने किया आदेश जारी,नियम तोड़ने वालों पर होगी 188 के तहत कार्यवाही

अमरदीप चौहान/अमरखबर:जशपुर : ईसाई महासभा के बैनर तले चल रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,अनुमति के बगैर जिले में बड़ी संख्या में आंदोलन का रुख अपनाये ईसाई समाज के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम न दे इसको रोकने के लिये जशपुर कलेक्टर ने सीएम हाउस ओर सीएम कैंप कार्यालय बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163) लगा दिया है,उक्त आदेश के तहत नियम तोड़ने वालों पर 188 की करवाई किया जाना है।जशपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।