भाजपा जिला अध्यक्ष, जनपद सीईओ समेत चार लोगों पर महिला ने लगाया गैंगरेप का आरोप, कार्यवाही न होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी!!

उक्त मामले को पूरा जानने के लिए पढ़िए खबर अब विस्तार से ..
अमरदीप चौहान/अमरखबर:सारंगढ़। सारंगढ़ में जिला भाजपा अध्यक्ष और जनपद सीईओ सहित चार अन्य पर एक महिला ने गैंग रैप का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो चुका है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ से निकलकर इस मामले की गूंज अब राजधानी रायपुर तक पहुंच चुकी है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान सहित 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत ज्ञापन सौंपा है किन्तु आज 4 दिन होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध होकर पीडि़ता के साथ आये दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में धरना दिया।
पीडि़ता ने जिनके खिलाफ शिकायत दिया है, उसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान, सहकारिता सीईओ माखन सिंह कंवर और समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने पर पीडि़ता ने कलेक्टोरट में आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के कलेक्टोरेट में आज लगभग 2 बजे उस समय हडक़ंप मच गया जब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां निवासी एक महिला ने अपने ऊपर 4 प्रभावशाली लोगों के द्वारा गैंगरैप का आरोप लगाया और 4 दिन बाद भी दिया गया शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने पर आज कलेक्टोरेट पहुंचकर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
शाम को पीडि़ता और ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए वहा पर भी नारेबाजी किया। इससे सारंगढ़ में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है तथा एक दूसरे से जानकारी लेने में लोग लगे रहे। इस संबंध में पीडि़त महिला ने एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ को दिये शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि उनके पति सेवा सहकारी समिति सरसीवां में कार्यरत थे, उनको नौकरी से कुछ लोगों ने बर्खास्त करने की धमकी दिया था, जिसके कारण से वह 19 अप्रैल 2024 को सरसीवां के सोसायटी गई थी तथा अपने पति को नौकरी पर यथावत् रखने के लिये निवेदन किया।
पीडि़त महिला ने बताया कि वहां पर उपस्थित सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मोतीलाल प्रधान, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान, माखनलाल कंवर तथा सरसीवां के भाजपा के बड़े नेता ने धमकी दी कि उनके साथ शारीरिक संबंध बनाओ अन्यथा उसके पति को नौकरी में नही रखा जायेगा और पीडि़ता के सामने ही कार्यवाही रजिस्टर में सफेदा लगाकर उसको धमकी-चमकी दी गई। सेवा सहकारी समिति के रूम में इन सभी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिये मजबूर किया जहां पर मना करने पर भी बारी-बारी से सभी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
पीडि़ता ने बताया कि इसके कारण से उसको इन्फेक्शन हो गया और बच्चादानी का आपरेशन करना पड़ा। पीडि़ता ने बताया कि उसको धमकी भी दिया गया कि किसी को कुछ बताओगी तो जान से हाथ धो बैठोगी। पीडि़ता ने बताया कि 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे फिर उसको सरसीवां के सोसायटी में बुलाया गया और फिर से उनके साथ जबरन शाररिक संबंध बनाया गया। पीडि़ता का कहना है कि इस मामले में उसको घर आकर एक बड़े नेता ने धमकी दी और वीडियो बनाकर रखने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डरी हुई है।