लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जतरा के सरपंच और ग्रामीण ने सचिव पर मूलभूत और 14 वा 15 वा वित्त की राशि गमन करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सरपंच और ग्रमीणों ने किया जनपद पंचायत का घेराव
अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा/ जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जतरा के सरपंच और ग्रामीण ने सचिव के उपर वर्ष 2019 से 2024 तक की अवधि में शासन से प्राप्त राशि जिससे ग्राम पंचायत में विकास कार्य सहित अन्य कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत को यह राशि शासन से प्राप्त होती है उसे सभी नियमों को ताक पर रखकर सचिव द्वारा बिना ग्राम पंचायत के बैठक किए बिना अपने से प्रस्ताव बनाकर अपने से दूसरे के खाते में राशि स्थानांतरण कर लिया गया है , साथ ही निराश्रित पेंशन , बृद्धा पेंशन सहित अन्य प्रकार की राशि का भी गमन करने का आरोप ग्रामीण जनता द्वारा सचिव पर लगाया गया है , जिससे ग्राम पंचायत जतरा में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो पाया है , ग्रामीण जनता द्वारा आवेदन में यह भी कहा गया है की सचिव ने किसी को बताए बिना शाशन की राशि का दुरुपयोग जम कर किया है। ग्राम में कोई भी प्रकार का विकाश कार्य नही किया गया है। फर्जी बिल लगाकर स्थांतरण कर राशि गमन कर लिया गया है , जिससे ग्रामीण जनता सहित सभी पंच, ग्रामीण जनता एवम जनप्रतिनिधियों में काफी रोष व्याप्त है , जिसे आज दिनांक 09/10/24 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लैलूंगा में आकर धरना दिए जिससे जनपद सीइओ तबादला कर आदेश की लिखित आवेदन प्रस्तुत कर ग्रामीण जनता एवम जन प्रतिनिधि के समक्ष आदेश दिया तब जाके सरपंच और ग्रामीणों को शांत किया।
अब देखना यह है की ग्राम पंचायतों में कुछ ही दिन पंचायत चुनाव होने के लिए शेष है पंचायत में सरपंच का चुनाव होने से पहले आचार संहिता लगने से पहले ग्राम पंचायत जतरा की सचिव जयपाल सिदार द्वारा प्रभार सौंपा जाएगा या ग्रमीणों को शांत करने के इरादे से सिर्फ तबादला का आदेश जनपद सीईओ द्वारा दिया गया है।


