Latest News

विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को उपहार , 49 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी ट्रांसफर, जानिए डिटेल्स –

रायपुर: छत्तीसगढ़ श्रम विभाग विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे. सीएम साय 57 हजार से ज्यादा पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को 49 करोड़ 43 लाख 52 हजार 294 रुपए डीबीटी के जरिए देंगे.

17 सितंबर को श्रमिक सम्मेलन: श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 47 हजार 726 लाभार्थियों को 38 करोड़ 37 लाख 10 हजार 652 रुपए दिए जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत 6873 लाभार्थियों को कुल 9 करोड़ 86 लाख 58 हजार 500 मिलेंगे.छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत 2496 लाभार्थियों को 1 करोड़ 19 लाख 83 हजार 142 रुपए दिए जाएंगे.

किस योजना के तहत लाभार्थियों को राशि

⦁ मिनीमाता महतारी जतन योजना: 5793 लाभार्थियों को 11 करोड़ 58 लाख 60 हजार रु

⦁ मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना: 8181 लाभार्थियों को 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 652 रु

⦁ मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना: 6171 लाभार्थियों को 2 करोड़ 15 लाख 34 हजार 288 रु

⦁ मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना: 125 लाभार्थियों को 9 लाख 79 हजार 600 रुपए

⦁ मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना: 9749 लाभार्थियों को 1 करोड़ 84 लाख 87 हजार रु

⦁ मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना: 576 लाभार्थियों को 73 लाख 67 हजार 612 रु

⦁ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना: 5 लाभार्थियों को 1 लाख रु

⦁ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना: 3653 लाभार्थियों को 54 लाख 79 हजार 500 रु

⦁ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना: 279 लाभार्थियों को 2 करोड़ 83 लाख

⦁ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना: 6517 लाभार्थियों को 13 करोड़ 3 लाख 40 हजार

⦁ मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना: 708 लाभार्थियों को 1 करोड़ 41 लाख 60 हजार

⦁ निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी सहायता राशि भुगतान योजना: 5941 लाभार्थियों को 79 लाख 94 हजार

⦁ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना: 28 लाभार्थियों को 28 लाख रु

⦁ असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना: 3085 लाभार्थियों को 6 करोड़ 17 लाख रु

⦁ असंगठित कर्मकार मृत्य एवं दिव्यांग सहायता योजना: 322 लाभार्थियों को 3 करोड़ 22 लाख रु

⦁ असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना: 3463 लाभार्थियों को 46 लाख 8 हजार 500 रु

⦁ ई रिक्शा सहायता योजना: 3 लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार रु

⦁ शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना: 504 लाभार्थियों को 22 लाख 42 हजार रु

⦁ निःशुल्क साइकिल वितरण योजना: 1427 लाभार्थियों को 52 लाख 17 हजार 342 रु

⦁ निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण योजना: 562 लाभार्थियों को 44 लाख 38 हजार 800 रु

⦁ खेलकूद प्रोत्साहन योजना: 3 लाभार्थियों को 85 हजार रु

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button