Latest News
रायगढ़ जिले में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत 1 घायल
रायगढ़। रविवार को रायगढ़ जिले में एक के बाद एक लगातार सड़क दुर्घटना की खबर आती रही जिसमें रायगढ़ में 1 औऱ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में 2 घटनायें हुई, रविवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा।
नेशनल हाईवे उड़ीसा रोड पर पब्लिक स्कूल मार्ग के पहले ट्रक की चपेट में आकर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम अश्वनी बताया जा रहा है जो की सारंगढ़ क्षेत्र का निवासी है और रायगढ़ में रहकर काम करता था। वहीं तमनार थाना क्षेत्र में भी दो सड़क दुर्घटना घटित हुई, हुंकरा डीपा केस में एक सड़क पार कर रहा पैदल युवक भारी वाहन की चपेट में आ गया तो वहीं भालूमुड़ा मामले में बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
जिला प्रशासन, पुलिस को सड़क दुर्घटना/हादसे में कमी लाने के लिए अब त्वरित पहल करने की जरूरत, आमजन को महसूस हो रही है!!