बीएस स्पंज का 17.50 लाख रूपए का सरिया डकार गया ट्रक चालक
रायगढ़। बीएस स्पंज प्राईवेट लिमिटेड तराईमाल से लगभग साढ़े 17 लाख रूपए का सरिया लोड कर भोपाल के लिए रवाना हुए ट्रक आज पर्यंत अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। वहंी ट्रक चालक से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से ट्रक चालक के विरूद्ध अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। उक्त वाकया पुंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तराईमाल में संचालित बीएस स्पंज प्राईवेट लिमिटेड ने गत 26 जुलाई को रायगढ़ के आशीर्वादपुरम कालोनी में संचालित लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ट्रक (क्रमांक सीजी 04 पीए 3783) में 35.040 मीट्रिक टन सरिया लोड कर अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी भोपाल के लिए रवाना किया था। ट्रक को कोरबा निवासी चालक रवि सिंह लेकर गया था। 29 जुलाई को अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अंशुल अग्रवाल ने ट्रक चालक रवि से फोन पर संपर्क कर कहां तक पहुंचे हो, पूछे जाने पर उसने सौ किलोमीटर शेष होना बताया था। वहीं शाम तक ट्रक के नहीं पहुंचने पर अंशुल ने दोबारा रवि से संपर्क साधा तो उसने मोबाईल रिसीव नहीं किया।
इसकी सूचना अंशुल ने बीएस स्पंज प्रबंधन को दी थी। वहीं कंपनी प्रबंधन द्वारा फोन लगाये जाने पर उसका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा था। वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के संचालक सोहन महतो को सूचना दी गई। रायगढ़ से भेजा गया सरिया भोपाल तक नहीं पहंचने और ट्रक ड्राईवर द्वारा मोबाईल बंद कर देने से सरिया अन्यत्र खपा देने की आशंका पर बीएस स्पंज कंपनी प्रबंधन ने तदाशय की रिपार्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पूंजीपथरा पुलिस ने कंपनी के सेल्समैन विशाल त्रिपाठी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक रवि सिंह के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।