जिंदल अंडरब्रिज में डूबकर एक ग्रामीण की मौत, पानी कम होने के बाद मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
जिंदल के अंडरब्रिज में डूबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। गुरूवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़-खरसिया मार्ग में स्थित सराईपाली गांव का रहने वाला लीलाधर रात्रे (56) बुधवार रात किसी कार्य के सिलसिले में कलमी गया हुआ था। बताया जा रहा है कि रायगढ़ में दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सराईपाली और कलमी के बीच में स्थित जिंदल का अंडरग्राउंड पुल में भी पानी भरा हुआ था। कलमी से वापस अपने घर लौटते समय लीलाधर को यहां भरे पानी का एहसास नहीं हो पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
गुरूवार की सुबह जब अंडरब्रिज का पानी कम हुआ, तब कलमी गांव के लोगों ने लीलाधर की लाश को देखा। इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी कोतरा रोड थाने में दी। अंडरब्रिज में ग्रामीण की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस संबंध में वार्ड नं. 43 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार पटेल ने बताया कि गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। बरसात के दिनों में अंडरब्रिज में पानी भर जाने से क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित थे। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि अंडरब्रिज में पानी न भरे, इसके लिये कोई व्यवस्था की जाए। इसके बाद जिंदल के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद गांव के ग्रामीण शांत हुए।
बरसात के दिनों में बढ़ जाती है परेशानी
कलमी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल का अंडरब्रिज हर साल बारिश के दिनों में भर जाता है, जिससे इस क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडरब्रिज के पानी को पंप के जरिये खाली किया जाता है। जिसके बाद ही कलमी कोसमपाली, डीपापारा, सराईपाली, गेजामुड़ा, पतरापाली, भगवानपुर, गोरखा गांव के ग्रामीण इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। अंडरब्रिज में पानी भरे रहने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से दूसरे मार्ग का सहारा लेना पड़ता है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जिंदल अंडरब्रिज में एक ग्रामीण की लाश मिलने के संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात लीलाधर अपने घर से निकला था और गुरूवार की सुबह उसकी लाश मिली है। अंडरब्रिज में पानी भरा हुआ था, इस लिहाज से प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया गया है।