Latest News
दुकान मालिक के कहने आम तोड़ने गया नौकर.. पेड़ से गिरकर हुआ घायल! इलाज हो रहा तनख्वाह के पैसे से
दुकान मालिक के कहने आम तोड़ने गया नौकर.. पेड़ से गिरकर हुआ घायल! इलाज हो रहा तनख्वाह के पैसे से
जशपुर सराइपानी के घायल विनोद कुमार ने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन को दी जानकारी
जशपुर। सराईपानी के गल्ला दुकान एवं हार्डवेयर दुकान के मालिक राधेश्याम शर्मा पुत्र भागवत शर्मा के यहाँ काम करने वाले विनोद को जब उनके मालिक द्वारा आम तोड़कर लाने कहा गया। आम तोड़ने के दौरान पेड़ का डगाल टूट जाने पर वह गिरकर घायल हो गया उन्हें घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। इस अवस्था में मानवता के नाते इलाज पूरा खर्च दुकान मालिक को उठाना चाहिए पर ऐसा नहीं होकर विनोद के तनख्वाह से काटा जा रहा है जो की पूरा गलत है उक्त नौकर का शोषण है जिनकी शिकायत भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन से की गई है जिस पर प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता ने इस विषय पर जल्द शिकायत करने की बात कही है।