अकेले नोटरी अधिवक्ता के भ्रष्टाचार से त्रस्त घरघोड़ा अनुविभाग की जनता ने खोला मोर्चा, मामला पहुंचा एसडीएम दफ्तर
रायगढ़। घरघोड़ा तहसील कार्यालय से निकलकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तहसील परिसर में नोटरी अधिवक्ता आरती शर्मा के भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने मोर्चा खोल दिया और नोटरी अधिकारी के भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर लोग एसडीएम दफ्तर तक पहुंच गए। आपको बता दें कि अपने अकेले नोटरी होने का नाजायज लाभ लेते हुए विगत कई वर्षों से जनता को लूटने का कार्य घरघोड़ा अनुभाग के नोटरी अधिवक्ता आरती शर्मा का भ्रष्टाचार आज अपने चरम पर पहुंच गया जब स्थानीय लोगों ने नोटरी की अत्यधिक शुल्क को लेकर उन्हें तहसील कार्यालय में घेर लिया। दरअसल महिला नोटरी की मनमाने शुल्क वसूली से घरघोड़ा तहसील क्षेत्र की जनता लंबे समय से परेशान थी। नोटरी आरती शर्मा के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित नोटरी शुल्क से कई गुना अधिक शुल्क राशि वसूल किये जाने की शिकायतें बार-बार आती रही हैं। इसी क्रम में कल नोटरी आरती शर्मा की लूट की जद में कुछ और ग्रामीण भी आ गए जिनमें से एक व्यक्ति से नोटरी करने के एवज में 1000 रुपया तथा एक युवती से 800 रुपया और वहीं अपने बच्चे के जाति प्रमाणपत्र के दस्तावेज पर नोटरी कराने आई ग्रामीण महिला से 300 रुपये लिए जाने का भी लोगों ने आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। अधिक राशि वसूल करने का आरोप यहां भी नहीं थमा, क्योंकि वहीं स्थानीय व्यवसायी अजय कंसल से भी अधिक राशि की मांग की गई, जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया, जिससे मामला और भी गरमा गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष भीड़ के साथ महिला नोटरी की शिकायत करने अनुविभागीय अधिकारी के दफ्तर तक जा पहुंचे, जिस पर एसडीएम घरघोड़ा ने कड़े तेवर में नोटरी आरती शर्मा को शासन द्वारा निर्धारित नोटरी शुल्क की सूची चस्पा करने की शख्त हिदायत दी। लोगों का यह भी कहना है कि नोटरी मैडम अपने ड्राइवर से दस्तावेजों में लिखा पढ़ी करवातीं हैं और उसके नाम का भी शुल्क वसूलती हैं। जिसको लेकर पूर्व में घरघोड़ा अधिवक्ता संघ के पास शिकायत भी पहुंची थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए अधिवक्ता संघ के द्वारा उच्च स्तरीय शिकायत भी की गई थी। उसके बावजूद भी भ्रष्टाचार में लिप्त महिला नोटरी के विरुद्ध कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई जानकारी तो यहां तक भी मिली है कि जमीन या बड़ी राशि की लेनदेन संबंधी शपथ पत्र पर नोटरी करवाना होता है तो सामने वाले व्यक्ति को महिला नोटरी के द्वारा कहा जाता है कि इस मामले में मुझे कोर्ट में खड़ा होना पड़ेगा का हवाला देते हुए उनको डरा कर फीस के नाम पर हजारों रुपये की राशि मैडम के द्वारा उसूल ली जाती है। हमारे विश्वस्त सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि नोटरी के गोरख धंधे से इन्होंने करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली है? इसकी जांच की जाए तो चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं! यदि नोटरी का कार्य संपादित कर रहीं महिला अधिवक्ता को समय रहते नहीं हटाया गया और किसी दूसरे नोटरी अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं की गई तो यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।