Latest News
खेत मे मिला युवक का शव ! तमनार थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी !
तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत टाँगरघाट और औराजोर के बीच एक व्यक्ति की मिली लाश है। परिजनों की सूचना पर तमनार पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लोचन किसान पिता सुनाऊ किसान उम्र 35 वर्ष (औराजोर) केशरचुआं का रहने वाला था। जो बीते 1 जून को घर से निकला था,जो रात तक घर नहीं पहुंचा। और अगले दिन 2 जून की सुबह उसकी लाश खेत के किनारे मिली।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शराबी किस्म का था । जो अपने बीबी बच्चे से लड़ाई कर अकेल रहता था। बच्चे और उसकी पत्नी मायके में रहती थी। फिलहाल अभी मौत का कारण पता नही चल पाया हैं,लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत शराब के नशे में शरीर मे पानी की कमी या भीषण गर्मी से लू लगने के कारण हुई होगी।