मेला देखने गया था परिवार इस बीच सूने मकान में हो गई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत घर का सामान ले उड़े चोर
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात, घरेलू सामान के अलावा नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुधरीपारा निवासी नटवर लाल 49 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात तकरीबन साढ़े 9 बजे वह पूरे परिवार के साथ मेला देखने घर को बंद करते हुए जरेकेला गए हुए थे। पूरा परिवार मेला देखकर देर रात करीब 01.30 बजे अपने घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट के दरवाजा में लगा ताला वहीं पर टुटकर पड़ा था।
साथ ही उनके दोनों कमरो का दरवाजा खुला था। इस बीच किस अनहोनी घटना की आशंका देखते हुए जब कमरे के अंदर घुसकर देखा तो पेटी में रखे चंपा माला 04 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी, दिवाल में लगा एलईडी टीव्ही, धान कुटने वाला मोटर पंप, रसोई में रखे 03 नग गैस सिलेंडर 01 नग भरा 02 नग खाली, कांस की थाली 02 नग, पीतल का गघरा, 01 नग पीतल का कोंजा एवं नगदी रकम 2 हजार रूपये को मिलकर अज्ञात चोर ने 65 हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।