घर के म्यांर में गमछे से झूलती मिली युवक की लाश , पुलिस मौके के पर
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में युवक के फाँसी लगा कर आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा इंदिरा आवास निवासी शिवकुमार गोतवाल पिता मदन गोतवाल उम्र लगभग 35 वर्षीय ने घर के कमरे में लगे म्यांर पर गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
परिजनों के बताए अनुसार मृतक शिवकुमार रात को खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे शिवकुमार भी अपने कमरे में सोने चला गया है सुबह देखे तो शिवकुमार का शव घर के कमरे में लगे म्यांर में गमछे से लटकी मिली । जिससे परिजनों को होंश फखते हो गए । मृतक का 1 पुत्र है पत्नी का अपने मायके में रहना बताया जा रहा है । कमरे में मृतक द्वारा मरने से पहले अपने कुछ कागजात जलाए है जिसके राख कमरे में मौजूद है ।
फिलहाल घटना की सूचना घरघोड़ा थाना में दे दी गई है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।