धौराभाठा स्थित शारदा मंदिर के पास ट्रेलर ने स्कूली युवक को लिया चपेट में..
रायगढ़। लिबरा सुमेर डोंगरी शारदा मंदिर के नीचे मंडी के पास आज सुबह लगभग 9:00 बजे एक टेलर वाहन क्र.-CG-13-AT-7111 ने मोटर साइकिल CG-13S,1319 हिरो होण्डा बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। लापरवाही पूर्वक चालन कर टेलर वाहन अनियँत्रित तेज गति से आ रहा था जिसने बाइक को अपने चपेट में लिया है जिससे मोटर साइकिल पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।
हाईस्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को अपने चपेट में ले लिया टेलर और बाइक का टक्कर इतना जबरदस्त था की मोटर साइकिल पूरी तरह से खराब हो गई वहीं मोटरसाइकिल सवार शारदा मंदिर झरना निवासी अर्जुन किसान पिता कृष्णा किसान उम्र 17वर्ष, टेलर वाहन की ठोकर से दूर फेंका गया जिसे काफी गंभीर चोट आया है, घायल को निजी चार पहिया के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं परिजनों एवं मुहल्ले वासी शारदा मंदिर झरना बस्ती वालों ने सड़क जाम कर दिया है…पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।