दलित नहीं सर्वसमाज हितैषी थे बाबा साहब….. बलबीर शर्मा
भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी के जयंती पर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने दी सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
सन्त महापुरुषों को किसी धर्म जाति सम्प्रदाय में नहीं बाटा जा सकता है बाबा साहब महान समाज सुधारक थे…. श्याम गुप्ता
रायगढ़ / देश के महान राजनीतिज्ञ समाज सुधारक सविधान निर्माण के नेतृत्व अध्यक्ष महापुरुष भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी के जयंती पर आज सभी देशवासियों को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन परिवार की ओर से बधाई देते हुए संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा जी पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरु युवा केन्द्र भारत सरकार ने कहा बाबा साहब सिर्फ दलित कमजोर वर्ग के हितैषी नहीं सर्व समाज हितैषी थे जिनकी सोच सम्पूर्ण भारत के उत्तथान करने की रही और जब तक सर्वसमाज बिना भेदभाव सुख शान्ति से नहीं जियेंगे रहेंगे महान भारत की कल्पना नहीं कि जा सकती वहीँ संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा भारत रत्न बाबा साहब के ऐतिहासिक जीवन परिचय को देखे तो वो दुर्लभ महान व्यक्तित्व के धनी थे जिन भी विषय पर उनके मुद्दे समाज को सही दिशा में ले जाने की होती थी उसे वो बेखूबी तरीके से रखते थे जिनकी सोच कमजोर वर्ग शिक्षित हो तभी भारत एक बेहतरीन विकसित राष्ट्र बन सकता है वो देश में छुआछूत भेदभाव पाखंड को दूर करने पर विश्वास करते थे जिसके शोषण के शिकार कमजोर वर्ग होता रहा है उनके जीवन परिचय से साफ तौर पर बोला जा सकते थे उनमें महापुरुष और सन्तो के गुण थे और महापुरुषों को संतो को किसी भी जाति धर्म से नहीं बांधा जा सकता वो साक्षात भगवान के दूत होते हैं जो समाज को सही राह पर चलने की सीख देते है हमे उनसे सीख लेकर सर्व समाज में बिना किसी भेदभाव के भारत कैसे आगे बढ़े उसके ऊपर हमे काम करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहब के जीवन परिचय से जोड़ना चाहिए।