ढोढ़ी का पानी पीने पर मजबूर सिहारधार के ग्रामीण
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिहारधार के गमहार गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे है। यहां की दुर्दशा पर पूरा गांव आंसु बहा रहा है। हमारी टीम को कुछ ग्रामीण मिले जिन से पूछा गया परंतु जानकारी नहीं होने से सही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, इतनी जानकारी है कि दो माह पहले ही इसे बनाया गया है। जब उनसे गांव में अन्य समस्या के बारे में पूछा गया तो पानी की समस्या बेहद है। बताया गया जिसके बाद मोहल्ले से काफी लोग निकल कर आये और समस्याओं का पिटारा खोलने लगे ग्रामीणों का कहना था की इस गांव में दो बोरिंग थे,बजिससे हमारा प्यास बुझता था परंतु सालों से एक बोरिंग खराब पड़ा है, जिसे बनवाने वाला कोई नहीं है।
वहीं एक और बोरिंग था उसमें बोर कर दिया गया है, जिसमें मात्र 5 मिनट ही पानी निकलता है, जिससे मोहल्ले वाले को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। पूर्वजों द्वारा खेत में बनाये गए ढोढ़ी – से पानी लाकर प्यास बुझाया जा रहा है। सरपंच सचिव द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है बोल-बोल कर थक चुके है। इतना ही नहीं, यहां सड़क की समस्या भी है नाली तो बना दिया गया था पर किस काम का।
वहीं अभी जल जीवन मिशन के तहत गड्डा खोद कर पाईप लाईन का विस्तार किया गया है, जिससे नाली ढंक चुकी है और सभी घरों के सामने नल के लिए प्लेटफार्म बनाकर छोड़ दिया गया है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है जिसमे एक बोरिंग काफी दूर में है एक में भीड़ बहुत होती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में एक बोरिंग हैण्डपम्प है, जो चालू है, लेकिन उसमें भी पर्याप्त पानी नहीं निकलता है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है।