अपने उदेश्य राष्ट्रीय विचारधारा एजेंडे पर कायम रहना ही भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्धि की महान वजह…श्याम गुप्ता
देश की जनता ही राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित प्रधानमंत्री मोदी जी को एक तरफा वोट दे रही है
रायगढ़ / आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रभावित श्याम गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी मार्गदर्शक वरिष्ठ भाजपा नेताओं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के आज देश में तेजी से उभरकर आगे आना विपक्ष को मात देना ये उनके भारतीय राष्ट्रीय विचाधारा भारतीय संस्कृति एजेंडा को लेकर पार्टी के उद्देश्य को अपने में रखना ही भारतीय जनता पार्टी के सफल होने के कारण है जिस पार्टी को उनके समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीनों से सींच कर इस मुकाम पर लाके खड़ा किया है जिनके संस्कार नियम पोरटोकाल पार्टी के उद्देश्य ही संगठन की बड़ी ताकत है जिसे सब मिलकर विपक्ष गठबंधन कुछ कर नहीं पा रहा है।