अवैध शराब पर तमनार पुलिस की कार्यवाही ! 15 लीटर शराब हुई जप्त, आरोपी गिरफ्तार
तमनार पुलिस ने अवैध बिक्री के लिये शराब परिवहन कर रहे एक व्यक्ति से 15 लीटर महुआ शराब जप्त की है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के हमराह तमनार पुलिस की टीम द्वारा कल मुखबीर सूचना पर ग्राम टांगरघाट से केशरचुंवा जाने वाले मेन रोड पर एक व्यक्ति को पैदल बोरे से शराब लेकर जाते पकड़े । जिसने पूछताछ में अपना नाम लक्ष्मी प्रसाद राठिया पिता स्वर्गीय केन्दाराम राठिया उम्र 57 वर्ष साकिन टांगरघाट थाना तमनार जिला रायगढ़ का होना बताया, जिसके पास से 15 लीटर महुआ (कीमती ₹3000) शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की, आरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार तथा भीष्म देव सागर शामिल थे ।