मवेसी तस्कर, 8 मवेसी और एक पिकअप छोड़ कर हुए फरार! तमनार थाना क्षेत्र का मामला
पशुओं की तस्करी को आज तमनार पुलिस ने विफल कर दिया है। 8 नग मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद करके तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन को जप्त किया गया है। पीकप चालक एवं अन्य के विरूद्ध धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक परि. अधि. 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। घटना आज भोर सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल अपनी टीम के साथ रात्रि ग्रस्त के लिए रवाना हुए थे, तभी हमीरपुर बॉर्डर के मैन गेट के पास पालीघाट की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन आते दिखी, जिसे पुलिस ने हाथ दिखाकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। वाहन चालक ने गाड़ी तो रोक दी, लेकिन घटनास्थल पर अंधेरा था। जिसका फायदा उठाकर वाहन चालक और खलासी समेत चार लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मवेशी तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त
पीकप वाहन के सामने नंबर प्लेट में OD 14 N 4473 लिखा हुआ था। पीकप वाहन को पुलिस के चेक करने पर पीकप वाहन के अंदर में 08 मवेशी ठुस ठुस कर क्रूरतापूर्वक भर कर परिवहन करते पाया गया। फिलहाल मवेशीयों को गौठान में देख रेख हेतु सुपुर्द कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।