रायगढ़ जिले मे बढ़ रहे लगातार प्रदूषण के बीच अब सुनील स्पंज प्रा.ली. कम्पनी की जनसुनवाई
इन दिनों रायगढ़ जिले के लोग जहाँ पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिले में औद्योगिक क्षमता का विस्तार आदेश शासन द्वारा धड़ाधड़ द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिले के तमनार ब्लॉक के सराईपाली में स्थित सुनील स्पंज आयरन प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के विस्तार के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके लिए 1 फरवरी गुरुवार को तिथि निर्धारित की गई है।
सुनील स्पंज प्लांट, सराईपाली में निर्मित है , यह वर्तमान में पूरी तरह से क्षमता से संचालित नहीं हो रहा है, अब इसकी क्षमता के विस्तार के लिए लोकसुनवाई की तारीख निर्धारित की गई है। वर्तमान में इसके स्पाइनल आयरन प्लांट की क्षमता 29700 प्रति वर्ष है। क्षमता विस्तार हो जाने से इसकी क्षमता 2,11,200 मिलियन हो जाती है। इतना ही नहीं इस प्लांट में पेलेट प्लांट 0.6 डीआईपीए आयरन ओर बेनिफिट्स कंपनी का 0,8 टीपीए इन अवेलेबल फर्नेस सीसीएम 2,10,000 टीपीए रोलिंग मिल 2,05,800 टीपीए फेरो एलॉय 9एमवीए 3 के लिए जनसुनवाई होनी चाहिए। इसके अलावा कैप्टिव पावर 43 डै के लिए भी जनसुनवाई होनी चाहिए।
इस प्लांट से प्रभावित गांवों में देलारी, लाखा, सराईपाली, तुमीडीह, गेरवानी, भुइकुर्री और समारूमा शामिल हैं। वर्तमान में ये सभी गांव औद्योगिक प्लांटेशन के पैच में पहले से ही है और सुनील स्पंज की क्षमता का विस्तार हो जाने से प्लांटेशन मे और कई गुना वृद्धि होगी। शासन द्वारा क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन हेतु जन समीक्षा की गई है।
खास बात यह है कि इसके लिए रायगढ़ के किसी भी अखबार में इश्तेहार का प्रकाशन नहीं किया गया है। इश्तेहार का प्रकाशन रायपुर के पत्रों में किया गया है। रायगढ़ के प्रभावितों से छुपा कर इश्तेहार का प्रकाशन इसलिए किया गया की गुपचुप तरीके से जनसुनवाई करा लिया जाए।