Latest News

रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सभी गाड़ी मालिक ने अपनी तकलीफ से निजात पाने के लिए पुलिस अधीक्षक से निवेदन किये हैं कि उनकी जो गाड़ियां हैं रायगढ़ जिला के सभी क्षेत्र
में परिवहन कार्य में किसी न किसी रूप में चल रही है जिसमे की आए दिन डीजल चोरी, बैटरी चोरी, ड्राइवर
से लूटपाट और ड्राइवर यूनियन के नाम पे चंदा अवैध वसूली की जा रही है। इन सभी पर अधीक्षक का ध्यान केंद्रित करने के लिए और इन सब पर कार्यवाही करने सभी अवैध कार्य या लूटमार जैसे कार्य को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है। छाल, तमनार, पूंजीपथरा, पालीघाट, बगुरसिया रोड, घरघोड़ा और बरौद एरिया में डीजल चोरी बहुत बड़े पैमाने पर होती है अगर गाड़ी रास्ते में खड़ी है ड्राइवर खाना खाने गया है उतनी ही देर में गाड़ियों का डीजल और बैटरी चोरी हो जाता है अगर सुनसान रास्ते में कहीं गाड़ी ब्रेकडाउन है तो अकेले ड्राइवर का गाड़ी मे रहना सम्भव नहीं है, लूटमार वाले गिरोह आते हैं लूटमार करते हैं और हाथापाई करते हैं जिसमें कई गाड़ियों में कई ड्राइवर को चोट भी लगी है और सिर्फ इसलिए कि उनको डीजल चोरी करना है। साथ ही साथ लगभग सभी ढाबों में जो डीजल अवैध रूप से बिक रहा है या रास्ते में जो डीजल चोरी हो रहा है उस पर तुरंत कार्रवाई करने की कृपा करने और जो ड्राइवर यूनियन हड़ताल के नाम पर जिला में भ्रम फैला हुआ है जिसके कारण कई गाड़ी मालिकों की गाड़ियां ड्राइवर के अभाव में खड़ी है और जो गाड़ियां चल रही है उनको अभी भी धमकाया और चमकाया जा रहा है एवं ड्राइवर यूनियन के नाम पर खासकर तमनार एरिया में 100 रु ड्राइवर से वसूला जा रहा है कि ड्राइवर यूनियन के आदमी हैं इसलिए आप ड्राइवर हैं आप यूनियन में अपना सहयोग करें इसके नाम पर लाखों रुपए अवैध वसूली की जा रही है। साथ मे अराजकतत्वो के द्वारा सभी माइंस मे डाइरेक्ट एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है उदाहरण के लिये जामपाली माइंस एवं छाल माइंस मे ये कार्य धड़ल्ले से चल रहा इसको रोकने के लिए संबन्धित माइंस क्षेत्र के थानेदार का सहयोग मिले उसके लिये पुलिस अधीक्षक से निवेदन किये हैं की इस परिस्थिति को सही करने में सहयोग करने की कृपा करे। महोदय आप हमारे जिला के मुखिया हैं आपसे निवेदन करते
हैं की तमनार, छाल, बरौद, पूंजीपथरा, बँगुरसिया पालिघाट रास्ता में विशेष कर पुलिस गश्ती बढ़ाया जाए पुलिस द्वारा इस प्रकार की जो भी दुर्घटनाएं एवं लूटपाट, डीजल चोरी, बैटरी चोरी का जो मामला आए दिन हो रहा है, उसमें पूर्णतया रोक लगे।

आज जो स्थिति रायगढ़ जिला की बनी हुई है उसको देखकर वाहन मालिक को खुद रात को 11 से 12 बजे के बाद निकलने में डर लगता है यह सोचकर कि उनके साथ ऐसी कोई दुर्घटना ना हो क्योंकि लूटपाट, डीजल चोरी का वाक्या इतना बढ़ रहा है कि खुद का गाड़ी अगर रास्ते में ब्रेकडाउन होता है तो वे खुद
भयभीत रहते हैं की रात को 12 बजे अकेले जाएं कि नहीं जाएं इन सबसे अधीक्षक महोदय खुद आकलन लगा सकते हैं कि आज जो डीजल चोरी, बैटरी चोरी का जो घटना हो रहा है उसे किस हद तक गाड़ी मालिक और ड्राइवर परेशान हैं , भयभीत हैं और साथ ही साथ माइंस मे जो अवैध वसूली डाइरेक्ट एंट्री के नाम पर हो रही है इन सब समस्याओं का समाधान सिर्फ और सिर्फ पुलिस के सहयोग से हो पाएगा इसलिए उन्होंने पुनः निवेदन किया है कि डीजल चोरी, बैटरी चोरी और अवैध वसूली पर रोक लगाए और इन सभी समस्या से निजाद दिलाने की कृपा करे।

गौरतलब है की वर्तमान जानकारी के अनुसार भद्री चौक, फगुरम जिला सक्ति मे छतीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन के नाम से इनके द्वारा 500 रूपये की रसीद ड्राईवर यूनिफ़ार्म नहीं पहनने के नाम पे काटी जा रही है और 1200 रूपये लिया जा रहा है। इस प्रकार के कार्य के लिए जिला सक्ति के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर इस जानकारी को साझा करने की कृपा करे ताकि ऐसी स्थिति को रोक सके और ये जानकारी उनके संज्ञान मे आवे और महोदय ऐसी किसी प्रकार का अवैध वसूली रायगढ़ जिला क्षेत्र मे न हो उसके लिए आपके जानकारी मे देना हमारा कर्तव्य है ऐसा कहते हुए यूनियन ने अपनी मांग पर ज्ञापन दिया है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button