लैलूंगा थाने में कोटवारों के साथ पुलिस की संवाद बैठक, नशामुक्ति व कानून व्यवस्था पर दिया गया विशेष जोर

Freelance editor Amardeep chauhan @ http://amarkhabar.com
रायगढ़, 22 जनवरी।
ग्रामीण अंचल में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में लैलूंगा पुलिस ने एक अहम पहल करते हुए थाना परिसर में क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्री साव ने ग्राम कोटवारों को प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि गांव स्तर पर शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कोटवारों को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी तथा स्पष्ट किया कि सतर्कता और समय पर सूचना ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का सबसे मजबूत माध्यम है।
थाना प्रभारी ने सभी कोटवारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने गांव में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर पैनी नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल थाने को देना अनिवार्य बताया गया। अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार, चोरी, मारपीट, घरेलू हिंसा अथवा अन्य किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी बिना किसी देरी के पुलिस तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।

नशामुक्ति अभियान को लेकर थाना प्रभारी ने कोटवारों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि गांवों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करना समाजहित में आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गांव में नए परिवारों के आगमन, किरायेदारों की जानकारी एवं अन्य प्रशासनिक सूचनाएं नियमित रूप से थाने तक पहुंचाने की बात भी कही गई।
बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों को सम्मानित भी किया गया। ग्राम कमरगा के कोटवार श्री कन्हैया चौहान तथा ग्राम गुड़बहाल की महिला कोटवार श्रीमती धनकुंवर चौहान को गांव में नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता फैलाने और पुलिस को सक्रिय सहयोग देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य कोटवारों से भी समाजहित में इसी तरह सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं थाना स्टाफ की उपस्थिति ने बैठक को और भी प्रभावी बनाया। पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा कि ग्राम स्तर पर सतर्कता, जनसहयोग और मजबूत सूचना तंत्र के माध्यम से ही अपराधों पर नियंत्रण और सुरक्षित, शांतिपूर्ण समाज की स्थापना संभव है।