Latest News

हमीरपुर संकुल की बेटियों का परचम, खो-खो और रस्सा कसी में ब्लॉक टॉपर बनकर जिला स्तर के लिए चयन

Freelance editor Amardeep chauhan @ http://amarkhabar.com

तमनार। सरदार वल्लभभाई पटेल खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल हमीरपुर की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और सामूहिक एकजुटता से क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। खो-खो एवं रस्सा कसी जैसे सामूहिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हमीरपुर संकुल की बालिकाओं ने तमनार ब्लॉक से प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला रायगढ़ के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, वैसे ही पालकों, शिक्षकों और ग्रामीणों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। खेल मैदान में पसीना बहाकर जीत हासिल करने वाली इन बालिकाओं ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण अंचल की बेटियां भी अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर किसी से पीछे नहीं हैं।

इस सफलता के पीछे विद्यालय परिवार का सतत मार्गदर्शन और समर्पित प्रयास भी अहम रहा। संकुल प्राचार्य एन. साय जी के नेतृत्व में व्याख्याता श्रीमती बसंती भगत, श्रीमती प्रभा पटेल, बीईओ श्रीमती मोनिका गुप्ता, संकुल समन्वयक बाबूलाल भगत, उत्तर कुमार सिदार एवं जयप्रकाश साहू के साथ-साथ ग्राम सरपंच सुश्री गुलापी सिदार और समस्त शिक्षकगणों ने बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया और नियमित अभ्यास के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया।

प्रतियोगिता में चयनित बालिकाओं के सम्मान में विद्यालय परिसर एवं गांव में अनौपचारिक बधाइयों का दौर चलता रहा। एसएमसी सदस्यों, पालकों और ग्रामीणों ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

हमीरपुर संकुल की यह उपलब्धि न केवल खेल के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, जहां बालिकाओं की भागीदारी और आत्मविश्वास निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब सभी की निगाहें जिला स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां क्षेत्र को अपनी इन होनहार बेटियों से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

News associate Hariram gupta

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button