सड़क किनारे मौत का जाल: नलवा स्टील के पास खड़ी ट्रेलर बनी काल, दो युवकों की दर्दनाक मौत

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रायगढ़ रोड पर नलवा स्टील के समीप सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी एक भारी ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पल भर में खुशहाल सफर मातम में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टाटा ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 6326 सड़क किनारे इस तरह खड़ी थी कि आने-जाने वाले वाहनों के लिए वह किसी जाल से कम नहीं थी। इसी दौरान बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 CF 8668 पर सवार दो युवक आगे निकलने के प्रयास में असंतुलित हो गए और सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेलर के पिछले चक्के में जा फंसी और दोनों युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और यातायात भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि ट्रेलर किस परिस्थिति में सड़क किनारे खड़ी थी और चालक की लापरवाही किस हद तक इस हादसे के लिए जिम्मेदार रही।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क किनारे भारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन लापरवाही से खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दो घरों में पसरा सन्नाटा इस बात की गवाही दे रहा है कि एक छोटी सी लापरवाही किस तरह दो जिंदगियों को निगल गई।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान