प्रदेश महामंत्री हरिनाथ खुटे ने किया ग्राम पंचायत कौवाताल में क्रिकेट मैच का उद्घाटन

कौवाताल में खेल के बहाने सामाजिक एकजुटता—क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, हरिनाथ खूटे ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़।
सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कौवाताल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को उत्साह और जनभागीदारी के माहौल में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरिनाथ खूटे ने किया। उद्घाटन अवसर पर मैदान खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों की उपस्थिति से जीवंत नजर आया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी कई टीमों ने हिस्सा लिया है, जिससे ग्रामीण अंचल में खेल के प्रति बढ़ती रुचि और युवाओं के जोश का स्पष्ट संकेत मिला। उद्घाटन मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए हरिनाथ खूटे ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का सशक्त जरिया है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कौवाताल की सरपंच बहन शशि प्रभा ओमसागर रौतिया ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है और पंचायत भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जुगल तिवारी, डॉ. मुनीलाल अनंत, वीरेंद्र कुर्रे, ओमकार तिवारी सहित ग्राम पंचायत के पंचगण, आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता खेलने की अपील की।

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही कौवाताल में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। आने वाले दिनों में होने वाले मुकाबलों को लेकर युवाओं और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।