बाल वीरों के सम्मान से गूंजा घरघोड़ा: डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में ‘बाल वीर दिवस’ पर प्रतिभा का अभिनंदन

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा।
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार 26 दिसंबर 2025 को बाल वीर दिवस के अवसर पर डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय, घरघोड़ा में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में साहस, संस्कार और सकारात्मक उपलब्धियों के प्रति सम्मान भाव जागृत करना रहा।
इस अवसर पर सेजेस स्कूल घरघोड़ा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चूहकिमार तथा उन्कारपाली से आए मेधावी छात्र-छात्राओं—ऋषभ सिंह ठाकुर, गूंजा, वरुण, आरजू, आर्य, पूजा, नवीन, आकाश सहित अन्य बच्चों—को मंच पर आमंत्रित कर मेडल और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। कार्यक्रम ने न केवल उन्हें गौरवान्वित किया, बल्कि भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा भी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे केवल आज नहीं, बल्कि कल का भविष्य हैं। उनके भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर सम्मान देना समाज और शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस. एल. साहू ने भी बच्चों को अनुशासन, सेवा और सतत परिश्रम के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का सधे हुए और प्रभावी संचालन दीपक सिंह ठाकुर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं गणेश यादव, ममता, ललिता, दीपिका, भगवान देव सहित महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
कुल मिलाकर, यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को नई उड़ान देने का सशक्त प्रयास साबित हुआ—जहां सम्मान के साथ भविष्य की उम्मीदें भी संजोई गईं।